नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम लिमिटेड (एलआईसी) ने रोजमर्रे की उपभोक्ता सामग्री बनाने वाली कंपनी कोलगेट, पामोलिव में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 2.98 प्रतिशत कर ली है। एलआईसी ने बीएसई को बताया कि उसने 16 जनवरी 2010 से 28 जनवरी 2015 के बीच 27.60 लाख शेयर बेचकर अपनी हिस्सेदारी 5.01 प्रतिशत से घटाकर 2.98 प्रतिशत कर ली है।