businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कुडनकुलम परमाणु संयंत्र से बिजली उत्पादन दोबारा शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Kudankulam nuclear plant began producing electricity againचेन्नई। कुडनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना (केएनपीपी) से दोबारा बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। इसकी पहली इकाई में कुछ ग़डब़डी होने की वजह से 14 जनवरी को इससे बिजली उत्पादन बंद हो गया था। यह जानकारी पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड (पोस्को) ने सोमवार को दी। पोस्को के मुताबिक, 1,000 मेगावाट की पहली केएनपीपी इकाई से रविवार को बिजली उत्पादन शुरू हो गया। पोस्को ने कहा कि रविवार को शुरू होने के बाद परमाणु बिजली इकाई शीर्ष 658 मेगावाट बिजली उत्पादन का आंक़डा छू गई। एक दिन औसतन 168 मेगावाट बिजली उत्पादन होता है।
भारत के परमाणु बिजली संयंत्र संचालक न्यूक्लीयर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) चेन्नई से 650 किलोमीटर दूर तिरूनेलवेली जिले के कुडनकुलम में 1,000 मेगावाट के दो रूसी रिएक्टर स्थापित कर रहा है। हालांकि, व्यावसायिक बिजली उत्पादन 31 दिसंबर, 2014 में ही शुरू हुआ। उसके बाद इकाई 14 जनवरी को ठप होने से पहले तक औसत 940 मेगावाट बिजली पैदा करती रही। परमाणु विद्युत का विरोध कर रहे कार्यकर्ता जी. सुंदरराजन के मुताबिक, परमाणु बिजली कंपनी को संयंत्र से प्रतिदिन करीब आठ करो़ड रूपये का नुकसान उठाना प़ड रहा है।
सुंदरराजन ने 17,000 करो़ड रूपये की लागत से स्थापित हुए केएनपीपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। सुंदरराजन ने आईएएनएस को बताया, ""केएनपीपी की पहली इकाई ने 31 दिसंबर, 2014 को व्यावसायिक विद्युत उत्पादन शुरू किया। तब से लेकर यह प्रतिदिन करीब 940 मेगावाट या प्रतिदिन करीब 2.25 करो़ड युनिट बिजली पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि पहली इकाई का वास्तविक प्रति युनिट कमर्शियल टैरिफ अब तक स्पष्ट नहीं है। अलग-अलग अधिकारी 3.50 प्रति इकाई से लेकर चार रूपये प्रति इकाई के अलग-अलग आंक़डे दे रहे हैं।