कावासाकी ने लॉन्च की दो नई बाइक्स
Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2014 | 

नई दिल्ली। बाइक बनाने वाली जापान कंपनी कावासाकी ने दिवाली को मद्देनजर रखते हुए भारत में अपनी दो नई बाइक्स लॉन्च की है। कंपनी ने इन बाइक्स को कावासाकी जेड-250 और कावासाकी ईआर-6एन नाम से उतारा है। कंपनी के मुताबिक जेड-250 की कीमत दिल्ली के एक्स शोरूम में 2.99 लाख रूपए है। हालांकि यह कंपनी की बाइक निंजा 250आर का नेकेड स्ट्रीट बाइक वर्जन है।
निंजा बाजार में ऑलरेडी कुछ सालों से बिक रही है तो वही कावासाकी की जेड-250-सुजुकी इनाजुमा और केटीएम की 390 ड्यूक को टक्कर देगी। इसमें 250 सीसी का लिक्विड-कूल्ड फ्यूल वाला टि्वन सिलिंडर इंजन लगाया गया है। यह 33बीएचपी की पॉवर 11000 आरपीएम पर जेनरेट करता है। कावासाकी ईआर-6एन की कावासाकी निंजा 650 का स्ट्रीटलाइक वर्जन है।
निंजा 650 भी कुछ सालों से भारतीय बाजार में बिक रही है। कंपनी ने इसकी कीमत दिल्ली के एक्स शोरूम में 4.78 लाख रूपए रखी है। ईआर-6एन में 649 सीसी का, लिक्विड-कूल्ड मोटर लगा है जोकि निंजा 650 में भी लगा है। यह 8500 आरपीएम पर 72.1पीएस और 7000 आरपीएम पर 64 एनएम का टार्क जेनरेट करता है।