कावासाकी वर्सिज 650 भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स
Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2015 | 

नई दिल्ली। कावासाकी ने अपनी नई बाइक कावासाकी वर्सिज 650 भारत में लॉन्च कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले कावासाकी की सिबलिंग वर्सिज 1000 भारतीय बाजार में पहले से मौजूद है। कावासाकी की नई बाइक वर्सिज 650 में 649 सीसी का 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड पैरेलल टि्वन इंजन दिया गया है। कावासाकी वर्सिज 650 के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल हैडलैम्प्स, एडजस्टेबल फ्रंट वाइडस्क्रीन, एलईडी टेललाइट्स है। साथ ही इस बाइक का फ्यूल टैंक भी बडा दिया गया है। इस बाइक का हैंडलबार एडजस्टेबल है जिसे आप राइड के दौरान अपनी सुविधा से ऎडजेस्ट कर सकते हैं। इसकी सीट्स भी ज्यादा चौडी दी गई है। इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम फीचर भी दिया गया है। वर्सिज 650 के फ्रंट में टि्वन 300 एमएम डिस्क ब्रेक्स तथा रियर में एक सिंगल 250 एमएम डिस्क रोटर हैं। इस बाइक की मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 6.60 लाख रूपए है।