कावासाकी की नई बाइक जल्द, कुछ ऎसे होगी खास
Source : business.khaskhabar.com | Nov 12, 2014 |
नई दिल्ली। युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए हमेशा बेहतरीन बाइक लॉन्च करने वाली जापानी ऑटो कंपनी कावासाकी हाल ही में एक और नई बाइक पेश की है। कावासाकी ने स्ट्रीट-लीगल वर्जन सुपर बाइक निंजा एच-2 को पेश किया है। इस बाइक का लुक काफी हद तक निंजा एच-2 आर से मिलता-जुलता ही है। कावासाकी निंजा एच-2 को कंपनी ने इकमा (ईआईसीएमए)-शो 2014 में पेश कर दिया है।
सुत्रों के मुताबिक, कंपनी एक सीमित संख्या में ही इस बाइक को बनाएंगी, इसकी कीमत 25 हजार डॉलर (करीब 15.35 लाख रूपए) होगी। जहां तक निंजा एच-2 के फीचर्स की बात की जाए तो यह बाइक में सुपरचार्जड 998सीसी, लिक्वड कूल्ड, इनलाइन-4 इंजन के साथ दौडती है। ये 197एचपी पावर देने में सक्षम है। कावासाकी निंजा एच-2 में एडवांस टेक्नोलॉजी जैसे लॉन्च कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेक्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेयरिंग डंपर का इस्तेमाल किया गया है। कावासाकी निंजा एच-2 का वजन 239 किग्रा है जो बाजार में अन्य सुपरस्पोर्ट बाइक के मुकाबले थोडा अधिक है।