12 हजार रूपए में मिलेगा आईफोन..!
Source : business.khaskhabar.com | Mar 07, 2016 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। अब आपको आने वाले समय में आईफोन 5एस मात्र 12000 रूपए में मिल सकता है। गौरतलब है कि एप्पल अपना नया आइफोन एसई 22 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। एप्पल का यह आईफोन 4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन के साथ आएगा। खबरों के अनुसार इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बाद एप्पल अपने आईफोन 5एस की कीमतों में 50 प्रतिशत की छूट दे सकती है।
इससे इस फोन की कीमत आधी रह जाएगी और यह आपको 12 हजार रूपए में मिल सकेगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों आईफोन की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई थी। हांलांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि आईफोन 5एस के दामों में गिरावट भारत में होगी या नहीं लेकिन अगर आइफोन इसके दामों में गिरावट करती है और यह भारत में भी लागू हुआ तो आईफोन 5एस 12000 हजार रूपए में मिलेगा। गौरतलब है कि फिलहाल भारतीय बाजार में आईफोन 5एस की कीमत लगभग 21000 रूपए है।