businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जिंदल, हिंडाल्को ने नीलामी में जीते कोयला खदान

Source : business.khaskhabar.com | Mar 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Jindal Hindalco won the auction coal mineनई दिल्ली। सरकार द्वारा की गई कोयला ब्लॉकों के ताजा दौर की नीलामी में शनिवार को जिंदल पॉवर और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज एक-एक कोयला ब्लॉक हासिल करने में सफल रहे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिंदल पॉवर ने छत्तीसगढ़ के तारा कोयला ब्लॉक और हिंडाल्को ने झारखंड स्थित डुमरी ब्लॉक जीत लिए हैं।

बोली प्रक्रिया समाप्त होने के बाद केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने टि्वट में कहा, "हिंडाल्को ने डुमरी कोयला ब्लॉक के लिए सर्वाधिक 2,127 रूपये प्रति टन और जिंदल पॉवर ने तारा कोयला ब्लॉक के लिए सर्वाधिक 126 रूपये प्रति टन की बोली लगाई।" तारा कोयला ब्लॉक के लिए अंतिम बोली 9,800 करो़ड रूपये और डुमरी ब्लॉक के लिए 2,100 करो़ड रूपये रही। हालांकि, तीसरे कोयला ब्लॉक महाराष्ट्र के नेरद-मालेगांव ब्लॉक के लिए नीलामी प्रक्रिया अभी जारी है।