जेट एयरवेज का मुनाफा बढा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2015 | 

मुंबई। निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज दिसंबर 2014 में समाप्त तिमाही में दो साल के बाद परिचालन लाभ कमाने में सफल रही है। कंपनी ने यहां तिमाही परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि दिसंबर-2012 में समाप्त तिमाही के बाद यह पहला मौका है जब उसे 36.54 करोड रूपए का परिचालन लाभ हुआ है। इससे पहले लगातार सात तिमाहियों के दौरान उसे परिचालन से नुकसान हुआ था। परिणामों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 63.11 करोड रूपए का शुद्ध लाभ हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी 267.89 करोड रूपए के नुकसान में रही थी। इस दौरान कंपनी का कुल राजस्व भी 4703.33 करोड रूपए के मुकाबले 11.29 प्रतिशत बढकर 5234.21 करोड रूपए पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में यात्रियों की संख्या 10.4 प्रतिशत बढकर 58 लाख पर पहुंच गई। यात्रियों से प्राप्त आय 8.8 प्रतिशत बढकर 373 करोड रूपए पर और मालढुलाई से प्राप्त आय 5.3 प्रतिशत बढकर 382 करोड रूपए रहीं।