businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेट एयरवेज उडानों की संख्या बढाएगी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Jet Airways lines up more domestic, international flightsनई दिल्ली। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने अपने घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय नेटवकोंü पर और उडानें शुरू करेगी और ग्रीष्मकालीन सत्र में 3 शहरों से अबुधाबी के लिए नई उडान सेवाएं शुरू करेगी। जेट एयरवेज के सीईओ क्रेमर बाल ने कहा कि कंपनी 2018 तक लाभ में आने की योजना पर भी आगे बढ रही है। उन्होंने कहा, "हम अपने घरेलू मार्गो पर क्षमता 5 प्रतिशत बढा रहे हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय मार्गो की क्षमता में 11 प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है।" उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना पुणे, मंगलौर और अहमदाबाद से अबुधाबी के लिए नई उडान सेवाएं शुरू करने की है।

Headlines