गणतंत्र दिवस के मौके पर जेट एयरवेज के किराये में छूट
Source : business.khaskhabar.com | Jan 24, 2015 | 

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज ओर उसकी सहयोगी विमानन कंपनी इत्तिहाद ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 प्रतिशत तक छूट देने की पेशकश की है। कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि यह छूट जेट एयरवेज की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उडानों के लिए हैं। घरेलू उडानों में यह इकोनोमी श्रेणी में दी जाएगी और इसकी यात्रा की अवधि एक मार्च से 30 सितंबर 2015 के बीच होगी। वहीं, अंतरराष्ट्रीय उडाने में यह प्रीमियर और बिजनेस क्लास में होगी तथा इसकी यात्रा की अवधि एक फरवरी 2015 के बाद होगी। जबकि इत्तिहाद एयरवेज द्वारा यह छूट का आफर उन यात्रियों को दिया जाएगा, जो यूरोप और अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे। इसकी अवधि एक फरवरी 2015 के बाद होगी यह बिजनेस और इकोनोमी दोनों श्रेणियों में यात्री सफर कर सकेंगे।