जापानी कंपनियां कर रही ऑटोमेटिक कार का विकास
Source : business.khaskhabar.com | Mar 23, 2015 | 

टोक्यो। जापान की कार निर्माता कंपनियां अगली पीढ़ी की ऑटोमेटिक कारों का विकास करने में लगी हुई हैं। ये कारें 2018 से 2020 तक बाजार में पहुंच सकती हैं। एनएचके वल्र्ड के मुताबिक, एक प्रमुख कार निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर खुद-ब-खुद जरूरत के मुताबिक लेन बदलने वाली कार का विकास कर रही है। कंपनी को 2020 तक कार पूरी तरह से तैयार हो जाने की उम्मीद है।
इन कारों का परीक्षण परिचालन अमेरिका में किया जा रहा है। रविवार देर शाम से आई रपट के मुताबिक होंडा मोटर भी खुद से लेन बदलने वाली कारों का गत वर्ष सितंबर से अमेरिका में परीक्षण कर रही है। रपट के मुताबिक, होंडा मोटर के अधिकारियों ने कहा कि कंपनी 2020 तक बाजार में अपनी कार उतार देने की उम्मीद कर रही है। इन कारों का उपयोग शहरों में ही किया जा सकेगा।
एक अन्य कार निर्माता कंपनी निसान मोटर भी 2018 तक खुद से लेन बदल सकने वाली कारों का विकास कर लेने की उम्मीद कर रही है। कंपनी 2020 तक बिना चालक के चल सकने वाली कारों का उत्पादन शुरू करने की उम्मीद करती है।