जम्मू कश्मीर में अंबुजा सीमेंट पर रोक
Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2015 | 

जम्मू। जम्मू कश्मीर सरकार ने राज्य में अंबुजा सीमेंट की बिक्री पर रोक लगा दी है क्योंकि इससे पहले जांच में बोरों में कम वजन और उत्पादों का मूल्य अतार्किक पाया गया। राज्य के एक मंत्री ने यह जानकारी दी। सीए एंड पीडी तथा आदिवासी मामलों के मंत्री चौधरी जुल्फकार अली ने यहां संवाददाताओं को बताया, अंबुजा सीमेंटस की बिक्री और परिचालन राज्य में प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह कदम कंपनी के खिलाफ कदाचार की शिकायतें मिलने के बाद उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों ने शिकायतों को कंपनी के प्रबंधन के समक्ष उठाया जो संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। हमने सीएफए के गोदामों पर छापा मारा। अली ने बताया कि जांच में यह पाया गया कि कंपनी कश्मीर एवं जम्मू क्षेत्रों में अलग अलग न्यूनतम खुदरा मूल्य पर सीमेंट बोरे बेच रही है। कश्मीर में यह 346.65 रूपए प्रति बोरी है जबकि जम्मू में यह 437.69 रूपए प्रति बोरी है।