जगुआर की एक्सई 3 फरवरी को लांच होगी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 13, 2016 | 

मुंबई। जगुआन लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड (जेएलआरआईएल) ने मंगलवार को कहा कि कंपनी तीन फरवरी को अपनी कार जगुआर एक्सई पेश कर सकती है और इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी के अध्यक्ष रोहित सूरी ने एक बयान में कहा, ""हमें विश्वास है कि एक्सई का दमदार प्रदर्शन और उसकी ऊर्जावान डिजाइन उत्कृष्टता का नया मानक स्थापित करेगी और इस क्षेत्र का परिदृश्य बदल देगी।"" बयान के मुताबिक, पेट्रोल से चलने वाली कार की दो किस्में 147 केडब्ल्यू और 177 केडब्ल्यू पेश होंगी। देश के प्रमुख शहरों में जगुआर के 23 अधिकृत आउटलेट हैं।
(आईएएनएस)