जेटी ग्लोबल को खरीदने के लिए बातचीत...
Source : business.khaskhabar.com | Jun 24, 2015 | 

नई दिल्ली। भारती समूह और वोडाफोन का अमेरिका स्थित दूरसंचार संयुक्त उद्यम जेटी ग्लोबल को खरीदने के लिए बातचीत के अग्रिम चरण में है। मामले से जुडे सूत्रों ने कहा,"भारती ग्लोबल और वोडाफोन का संयुक्त उद्यम जर्सी एयरटेल, जेटी ग्लोबल को खरीदने के लिए बातचीत के अग्रिम चरण में है। हालांकि, भारती समूह और वोडाफोन ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार किया। जर्सी एयरटेल, अमेरिका के जर्सी में वोडाफोन की सेवाएं उपलब्ध कराती है। वहां की आबादी करीब एक लाख है।