businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेके टायर ने किया लक्सर का अधिग्रहण

Source : business.khaskhabar.com | Sep 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 JK to buy Birla Tyres unit for Rs 2200 crमुंबई। देश की प्रमुख टायर निर्माता कंपनी जेके टायर ने केवेंडिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है जो लक्सर टायर के नाम से टायर, ट्यूब और फ्लैप बनाती है। जेके टायर ने शनिवार को बीएसई को बताया कि उसने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई जेके एशिया सिंगापुर के साथ मिलकर केवेंडिश के शत प्रतिशत अधिग्रहण के लिए केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने बताया कि अधिग्रहण का अधिकतम मूल्य 2200 करोड रूपए होगा जो कुछ शतोंü पर निर्भर करेगा। अधिग्रहण के बाद केवेंडिश में सबसे बडी हिस्सेदारी तथा प्रबंधकीय नियंत्रण जेके टायर का होगा जबकि वह अपनी सहयोगी या समूह की दूसरी कंपनियों को 55 प्रतिशत तक हिस्सेदारी दे सकती है। जेके टायर का कहना है कि अधिग्रहण की संपूर्ण राशि का भुगतान डेट और समूह की कंपनियों तथा सहयोगी कंपनियों से ही जुटाये गए पैसे से की किया जाएगा। इससे जेके टायर पर 450 करोड रूपए का बोझ पडेगा। उसने बताया कि अधिग्रहण को अभी नियामक मंजूरियां मिलने शेष हैं और यह प्रक्रिया अगले कुछ महीनों में पूरी होने की उम्मीद है।