इसुजु मोटर्स इस साल बेचेगी 1,000 एसयूवी समेत 4,000 गाडियां
Source : business.khaskhabar.com | Apr 23, 2015 | 

इंदौर। भारत में अपने डीलरशिप नेटवर्क के विस्तार में जुटी इसुजु मोटर्स इंडिया ने कहा कि उसने मौजूदा वित्तीय वर्ष में 1,000 स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और 3,000 पिक-अप ट्रक बेचने का लक्ष्य तय किया है। इसुजु मोटर्स इंडिया के उप प्रबंध निदेशक शिगेरू वाकाबयाशी ने यहां कंपनी की नई डीलरशिप के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से कहा, "हमारा लक्ष्य है कि हम मौजूदा वित्तीय वर्ष में 1,000 एमयू-7 (इसुजु मोटर्स का एसयूवी श्रेणी का वाहन) और 3,000 पिक अप ट्रक बेचें। पिछले वित्तीय वर्ष में हमने लगभग 300 एमयू-7 और करीब 800 पिक अप ट्रक बेचे थे।" इससे पहले, इसुजु मोटर्स इंडिया ने यहां अपनी नई डीलरशिप "पटवा इसुजु" की शुरूआत की घोषणा की। यह कंपनी की देश में 19 वीं और मध्यप्रदेश में पहली डीलरशिप है। नई डीलरशिप के उद्घाटन के मौके पर इसुजु मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक तकाशी किकुची भी मौजूद थे। किकुची ने कहा कि कंपनी वर्ष 2016 तक देश में अपनी डीलरशिप की तादाद बढाकर 60 पर पहुंचाना चाहती है।