ईरान तेल निर्यात पर भुगतान के लिए यूरो को प्राथमिकता देगा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2016 | 

तेहरान। ईरान ने तेल के निर्यात के लिए यूरो लेने का फैसला किया है। नेशनल ईरानियन ऑयल कंपनी (एनआईओसी) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सफर-अली करामाती ने कहा, ""तेल के निर्यात व ईरान के बैंकिंग लेनदेन पर पाबंदी खत्म होने के बाद तेल के निर्यात पर भुगतान के रूप में हमारी प्राथमिकता यूरो लेने की है।""
करामाती ने कहा, ""यूरोपीय ग्राहकों को कच्चो तेल के भुगतान के रूप में यूरो देने में कोई परेशानी नहीं है, हालांकि यह परस्पर समझौते पर निर्भर करता है। लेकिन ईरान यूरो को प्राथमिकता देगा।"" इससे पहले ईरानी अधिकारियों ने अमेरिका को चिढ़ाने के लिए अपने व्यापारिक साझेदार के साथ अमेरिकी डॉलर के बदले राष्ट्रीय मुद्रा में दिलचस्पी जताई थी, क्योंकि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उसने आर्थिक व वित्तीय पाबंदियां लगा दी थीं।