businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अप्रैल से कर्मचारियों के वेतन बढाएगी इन्फोसिस

Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Infosys give 6 percent salary hike for India employeesनई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बडी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इन्फोसिस वित्त वर्ष 2015-16 में भारत में अपने कर्मचारियों को 6.5 से 9 प्रतिशत की वेतनवृद्धि देगी। सूत्रों ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों का वेतन 1 अप्रैल से बढेगा। औसतन कर्मचारियों के वेतन में 6.5 फीसदी की वृद्धि होगी।

सूत्रों ने कहा कि कंपनी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को 9 प्रतिशत की वेतनवृद्धि मिलेगी। वहीं ऑनसाइट कर्मचारियों को 2 प्रतिशत की वेतनवृद्धि मिलेगी। कंपनी प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की। पिछले साल कंपनी ने भारत में अपने कर्मचारियों को 6 से 8 प्रतिशत की वेतनवृद्धि दी थी।

वहीं ऑनसाइट कर्मचारियों के वेतन में 1 से 2 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। विशाल सिक्का के पिछले साल कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभालने के बाद यह पहली वेतनवृद्धि है। सिक्का के नेतृत्व में कंपनी ने अपने कर्मचारियों को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। दिसंबर तिमाही में कर्मचारियों को 100 प्रतिशत वैरिएबल बोनस भुगतान किया गया था।