businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मुद्रास्फीति को लक्ष्य बनाना भारत के लिए सकारात्मक : मूडीज

Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Inflation targeting credit positive for India: Moodysनई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि मुद्रास्फीति को मौद्रिक नीति का लक्ष्य नई प्रणाली भारत की साख के लिए सकारात्मक है और इससे आरबीआई की मौद्रिक नीति के उपाय ज्यादा प्रभावी होंगे। मुद्रास्फीति को लक्ष्य बनाने की नई पहल के तहत सरकार ने आरबीआई को मुद्रास्फीति को जनवरी 2016 तक छह प्रतिशत से कम और अगले साल मार्च तक चार प्रतिशत के स्तर पर लाने का जिम्मा दिया है। यदि ये लक्ष्य प्राप्त नहीं हुए तो आरबीआई को इसकी वजह बतानी पडेगी। मूडीज ने कहा कि नई प्रणाली से आरबीआई की मौद्रिक नीति की विश्वसनीयता और प्रभावशालिता बढेगी। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस के सहायक विश्लेषक शिरीन मोहम्मदी ने कहा कि मात्रात्मक मुद्रास्फीति के लक्ष्य निर्धारण से मौद्रिक नीति में पारदर्शिता और विश्वसनीयता आएगी क्योंकि पूंजी बाजार भागीदार, कारोबार और आम जनता केंद्रीय बैंक की पहलों के महत्वपूर्ण कारकों को समझ पाएंगी।