businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दुनिया के युवा रईसों में शीर्ष-10 में भारतीय मूल के अरूण

Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Indian Origin Arun Pudur in Top 10 Under 40 Rich Listन्यूयार्क। मलेशिया की सेलफ्रेम टेक्नोलॉजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के मुख्य कार्यकारी भारतीय मूल के अरूण पुदुर 40 से कम आयुवर्ग वाले दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की सूची में शीर्ष-10 में शामिल हैं। वैश्विक स्तर पर संपत्ति संबंधित खुफिया जानकारी देने वाली तथा पूर्वानुमान जारी करने वाली कंपनी "वेल्थ-एक्स" द्वारा बुधवार को जारी सूची से यह जानकारी मिली। 36 वर्षीय पुदुर इस सूची में 10वें पायदान पर हैं तथा उनकी व्यक्तिगत संपत्ति चार अरब डॉलर बताई गई है। पुदुर की कंपनी की 500 से अधिक कंपनियां ग्राहक हैं, जिनमें बोइंग, एमटीवी, नोरटेल, जनरल मोटर्स और डेल्टा शामिल हैं।

उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुलझाने का जुनून रखने वाले पेशे से निवेशक पुदुर ने 13 वर्ष की अवस्था में मोटरसाइकिल रिपेयर करने से अपने करियर की शुरूआत की। इसके अलावा स्नातक पूरा करने से पहले करियर के शुरूआती दौर में उन्होंने संकर नस्ल के कुत्तों को पालने और बेचने का काम भी किया। पुदुर 21 साल की आयु में पहली बार 10 लाख डॉलर के मालिक बने और 26 वर्ष की आयु में वह अरबपति बन गए। फेसबुक के 30 वर्षीय संस्थापक मार्क जुकरबर्ग इस सूची में सबसे ऊपर हैं। दुनिया के शीर्ष-10 युवा रईसों में चार फेसबुक से ही जु़डे हुए हैं।

जुकरबर्ग की संपत्ति अकेले 35.1 अरब डॉलर बताई गई है, जो सूची में शामिल शेष सभी अरबपतियों की कुल संपत्ति का 40 प्रतिशत है। फेसबुक से संबद्ध अन्य चार शीर्ष अरबपतियों में डस्टिन मोस्कोवित्ज, सीन पार्कर, एडुआर्डो सेवरीन और जैन कोउम हैं। इनमें से कोउम मोबाइल पर संदेश का आदान प्रदान करने वाले एप "व्हाट्सैप" के सह-संस्थापक भी हैं, जिसे फेसबुक ने पिछले ही वर्ष अधिगृहीत किया।