इंडियन ऑयल हरियाणा में आरएंडडी परियोजना स्थापित करेगी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 25, 2015 | 

चण्डीगढ। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल ने बुधवार को कहा कि वह हरियाणा के फरीदाबाद में 300 करो़ड रूपये के शुरूआती निवेश से एक शोध एवं विकास परियाजना स्थापित करेगी। एक अधिकारी ने बताया कि 2019 तक निवेश का आकार बढ़ाकर 900 करो़ड रूपये कर दिया जाएगा। हरियाणा के उद्योग मंत्री अभिमन्यु ने एक बयान में कहा कि कंपनी के इस प्रस्ताव को राज्य सरकार द्वारा गठित भूखंड आवंटन की उच्चास्तरीय समिति से मंजूरी मिल गई है।