37 लाख रूपए में मिलेगी यह बाइक!
Source : business.khaskhabar.com | Feb 09, 2015 | 

नई दिल्ली। अगर आप महंगी बाइक के शौकीन है तो खबर आपके लिए है। अमेरिका कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल की फ्लैगशिप मॉडल रोडमास्टर अब भारत में अपना जलवा दिखाने को तैयार है। कंपनी ने इसे भारतीय सडकों पर लॉन्च कर दिया है और 2015 के मध्य तक इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। दिल्ली में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 37 लाख रूपए रखी गई है और यह भारत में बिकने वाली अब तक कि सबसे महंगी मोटरसाइकिल है। रोडमास्टर मोटरसाइकिल लंबे सफर के लिए बेहतरीन मानी जाती है। साथ ही इसकी लक्जरी व कंफर्ट भी बेमिसाल है। इसमें विंडशील्ड भी दी गई है, जिसे पुशबटन की मदद से सवार की लंबाई के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है। इसकी सीटों ही हाइट को भी सवार के मनमुताबिक एडजस्ट किया जा सकता है। कंपनी ने इस बाइक में में 140 लीटर की क्षमता वाला स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है, जो वेदरप्रूफ है। इस स्पेस को ट्रंक तथा सैडलबैग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्टोरेज स्पेस को रिमोट के जरिए लॉक तथा अनलॉक भी किया जा सकता है। इसमें की-लेस (बिना चाबी) एंट्री की सुविधा भी दी गई है। बाइक राइडर बिना चाबी के इस इसे स्टार्ट कर सकता है, हालांकि इसके लिए उसकी जेब में बाइक की चाबी का रखा होना जरूरी है। बाइक में दिया गया स्पेशल सेंसर चाबी की मौजूदगी का एहसास होने पर ही स्टार्ट किया जा सकेगा। चाबी खो जाने या साथ न होने की स्थिति में राइडर एक प्री-प्रोग्राम्ड इंग्निशन कोड की मदद से बाइक को स्टार्ट कर सकेगा।