businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2016 तक दुनिया का दूसरा बडा स्मार्टफोन बाजार बन जाएगा भारत

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India to Become Second Largest Smartphone Market in 2016: eMarketerनई दिल्ली। सस्ते स्मार्टफोन की उपलब्धता और इसके प्रति लोगों की दीवानगी की बदौलत 2016 तक अमेरिका को पछाडकर भारत दुनिया का दूसरा बडा स्मार्टफोन बाजार बन जाएगा। शोध सलाह देने वाली कंपनी ई-मार्केटर की रिपोर्ट के मुताबिक 2016 तक देश में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या 20 करोड को पार कर जाएगी। इससे भारत को वैश्विक स्तर अपनी बढत बढाने में मदद मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार 2016 तक 62.47 करोड स्मार्टफोन इस्तेमालकर्ताओं के साथ वैश्विक स्मार्टपोंन बाजार में चीन की बादशाहत कायम रहेगी। बीस करोड 41 लाख के आंकडे के साथ अमेरिका को पछाडकर भारत दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। अमेरिका 19.85 करोड के साथ तीसरे पायदान पर आ जाएगा।