businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत को 40 करोड विलय-अधिग्रहण निवेश मिला

Source : business.khaskhabar.com | Mar 21, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India receives 400 million merger and acquisition investments from South East Asiaसिंगापुर। एक वरिष्ठ उद्योग विश्लेषक के अनुसार इस साल के पहले ढाई महीने में विलय एवं अधिग्रहण के रूप में भारत को लगभग 40 करोड डॉलर का निवेश दक्षिण पूर्व एशिया से मिला है। यह निवेश गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 30-40 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है। प्राइस वाटर हाउस कूपर्स कॉरपोरेट फिनांस, सिंगापुर में प्रबंध निदश्ेाक विशाल वी थपलियाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,"अगर पहले दो-ढाई महीने का क्रम बना रहता है तो इस साल देश में विलय एवं अधिग्रहण निवेश में 30-40 प्रतिशत की वृद्धि होगी।" संभावित निवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "इस रूख के हिसाब से तो यह साल विलय एवं अधिग्रहण के हिसाब से और अच्छा रहने की संभावना है।" थपलियाल ने कहा, "हमारा मानना है कि भारत के भीतर भी विशेषकर दूरसंचार व लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में मजबूती आएगी।"