businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत फल सब्जियों का दूसरा सबसे बडा उत्पादक देश

Source : business.khaskhabar.com | July 09, 2014 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 India is the Second Largest Producer of Fruits and Vegetablesनई दिल्ली। आलू, प्याज सहित अन्य सब्जियों की कीमतों में हाल ही में भले ही उछाल आया हो लेकिन यह भी तथ्य है कि भारत, दुनिया में फल व सब्जियों का दूसरा सबसे बडा उत्पादक देश है। संसद में आज पेश आर्थिक समीक्षा (2013-14) के अनुसार भारत जहां फलों व सब्जियों में दुनिया का दूसरा सबसे बडा उत्पादक देश है वहीं आम, केला, नारियल, काजू, पपीता व अनार का सबसे बडा उत्पादक देश हैं। इसके अलावा मसालों के उत्पादन व निर्यात में वह दुनिया में पहले स्थान पर है। समीक्षा के अनुसार वित्त वर्ष 2012-13 में बागवानी क्षेत्र का उत्पादन अनुमानित 26.5 करोड टन हो गया। साल 2008-09 और 2012-13 के दौरान बागवानी फसलों की उत्पादकता 8.6 प्रतिशत बढी। उल्लेखनीय है कि प्याज व आलू सहित अन्य सब्जियों और फलों के दाम में वृद्धि हाल ही में बडा मुद्दा बन गया है।