businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दुनिया का चौथा सबसे बडा इस्पात उत्पादक बना रहेगा भारत

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India Remains Worlds 4th Largest Steel Maker This Yearनई दिल्ली। भारत इस साल दुनिया का चौथा सबसे बडा इस्पात उत्पादक बना रहेगा। विश्व इस्पात संघ (डब्ल्यूएसए) के आंकडों के अनुसार चालू साल के पहले 11 महीनों में भारत में इस्पात उत्पादन की वृद्धि वैश्विक औसत से अधिक रही है। जनवरी से नवंबर की अवधि में देश में 7.61 करोड टन का इस्पात उत्पादन किया गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 7.43 करोड टन रहा था। इस तरह देश में इस्पात उत्पादन 2.4 प्रतिशत बढा। इस्पात उत्पादन के मामले में भारत चौथे स्थान पर कायम है। वैश्विक स्तर पर इस दौरान इस्पात उत्पादन 1.8 प्रतिशत बढ़कर 149.77 करोड टन पर पहुंच गया, जो पिछले साल समान अवधि में 147.14 करो़ड टन रहा था।