businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आम बजट में निवेश का महौल सुधारने पर होगा जोर

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 In delhi  special budget 2015नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार अपने आम बजट को प्रस्तुत करने की तैयारी में जुट गई है। बताया गया है कि इस बार के बजट में जहां नये प्रावधान करने की कवायद हो रही है वहीं विदेशी निवेश की मजबूती के लिये भी कदम उठाए जा सकते है। वित्त मंत्री अरूण जेटली आम बजट में निवेश का माहौल बेहतर कदम उठाने के लिए कदम उठाने का ऎलान कर सकते है। क्योंकि सरकार की मंशा है कि विदेशी निवेश से देश के औद्योगिक और आर्थिक तंत्र को मजबूत किया जाए। सरकार कुछ प्रॉडक्ट्स पर कस्टम्स ड्यूटी बढा सकती है। इससे देश में मैन्युफैक्चरिंग को रफ्तार मिलेगी।

वहीं, फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम ऑल्टरनेट टैक्स में बदलाव किए जा सकते हैं। साथ ही, इनडायरेक्ट ट्रांसफर्स पर पार्थो शोम समिति की कुछ सिफारिशों को लागू किया जा सकता है। सरकार आम बजट 28 फरवरी को पेश करेगी। बजट तैयार कर रही टीम काफी सावधानी बरत रही है। वह फाइनैंशल इयर 2013 के बजट में इनडायरेक्ट ट्रांसफर्स पर पिछली तारीख से टैक्स लगाने के प्रावधान जैसा कोई कदम उठाने से बचेगी, जिससे इन्वेस्टमेंट से जुडा सेंटिमेंट कमजोर हो। इस संबंध में अंतिम फैसला तो बजट पेश करने की तारीख करीब आने पर ही किया जाएगा, लेकिन सरकार कई सेक्टर्स के लिए ड्यूटी स्ट्रक्चर और विदेशी निवेशकों के लिए टैक्सेशन का ढांचा बदलने पर विचार कर रही है।