आइडिया का मुनाफा 64 फीसदी बढा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 28, 2015 | 

नई दिल्ली। आइडिया सेल्यूलर का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2014 को समाप्त तिमाही में लगभग 64 प्रतिशत बढकर 767.06 करोड रूपए हो गया। कंपनी के बयान में कहा गया है कि पूर्व वर्ष की समान अवधि में उसे 467.73 करोड रूपए का मुनाफा हुआ था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय 21.23 प्रतिशत बढकर 8,017.47 करोड रूपए हो गई। कंपनी का कहना है कि उसकी सेवा आय में मोबाइल डेटा का योगदान 15.7 प्रतिशत जबकि मूल्य वर्धित सेवा (वैस) का योगदान 23.1 प्रतिशत है।