आईटीसी का शुद्ध लाभ 10.4 फीसदी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 22, 2015 | 

कोलकाता। कोलकाता स्थित कंपनी आईटीसी लिमिटेड का दिसंबर में समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 10.4 फीसदी हो गया है। कंपनी ने कहा है कि सिगरेट से आय में कमी के कारण शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 2,635 करो़ड रूपये रहा है। गत वर्ष की समान अवधि में यह लाभ 2,385 करो़ड रूपये था। कंपनी के उत्पादों में बिक्री पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की 8,623 करो़ड रूपये की तुलना में 2.05 फीसदी की वृद्धि के साथ 8,800 करो़ड रूपये हो गई है। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, वैट और उत्पाद शुल्क में वृद्धि के कारण सिगरेट का आय और लाभ धीमा रहा है।
बयान के अनुसार, "केंद्रीय बजट 2014 में उत्पाद शुल्क में वृद्धि के पूर्ण प्रभाव की घोषणा की गई थी और तमिलनाडु, केरल और असम में तीसरी तिमाही के दौरान सिगरेट पर वैट लागू किया गया था। पिछले साल की तुलना में इस तिमाही में सिगरेट से आय समान रही है।" सिगरेट खंड में सिर्फ 0.63 फीसदी की वृद्धि हुई है, लेकिन यह आईटीसी के अन्य उत्पादों में सबसे अधिक आय करने वालों में रहा है। इससे आय 47 फीसदी और कर की दर लागू होने से पहले 76 फीसदी रही है।