आईसीआईसीआई बैंक का अलीबाबा के साथ करार
Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2015 | 

मुंबई। निजी क्षेत्र के सबसे बडे बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने सबसे बडे ऑनलाइन बाजार अलीबाबा डॉट कॉम के साथ सोमवार को गठबंधन किया जिसके तहत चीन की ई-कॉमर्स कंपनी के सदस्य छोटे व्यापारी तेजी से ऋण सुविधा हासिल कर सकते हैं। गठबंधन के तहत, बैंक ने एक "व्यापार सुगमता केंद्र" स्थापित किया है जो उद्यमियों को त्वरित कारोबारी ऋण, नकदी प्रबंधन समाधान, विदेशी मुद्रा में लेनदेन, बैंक गारंटी और सीमा पार धन प्रेषण सुविधा उपलब्ध कराएगा।