हुंदै कार की बिक्री बढी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 02, 2015 | 

नई दिल्ली। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री फरवरी माह में 2.4 प्रतिशत बढकर 47,612 इकाई रही। एचएमआईएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी माह के दौरान 46,505 वाहन बेचे थे। घरेलू बाजार में हुंदै ने पिछले माह 37,305 वाहन बेचे जबकि फरवरी 2014 में 34,005 वाहनों की बिक्री हुई थी। फरवरी के दौरान कंपनी का निर्यात 17.5 प्रतिशत घटकर 10,307 इकाई रह गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 12,500 इकाई था। कंपनी के प्रदर्शन पर एचएमआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों के मुकाबले अतिरिक्त और दोबारा कार खरीदने वाले ग्राहक की संख्या में ज्यादा वृद्धि हुई है।"