हुंडई की एक्सेंट के ब्रांड एम्बेसडर बने बादशाह
Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2014 | 

नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्स सेडान एक्सेंट के लिए बालीवुड के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरूख खान को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। देश की दूसरी सबसे बडी कार कंपनी ने इसी साल एक्सेंट का बाजार में उतारा था। अभी तक कंपनी इसकी 35,000 इकाइयां बेच चुकी हैं। हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी एस सेव ने कहा, एसआरके के जुडने से ब्रांड की पहचान बढी है। उन्होंने कहा कि एक्सेंट ने ग्राहकों के बीच अपनी पहचान बना ली है और हमें भरोसा है कि शाहरूख के साथ इस नए संबंध से फिर इसका जादू चलेगा। हुंदै फिलहाल देश में 10 कार मॉडल इयॉन, सांत्रो, आई10, ग्रैंड आई10, आई20, एक्सेंट, वेरना, इलांत्रा, सोनाटा तथा सांता फे बेचती है।