हुंडई दिसंबर में बाजार में उतारेगी स्वचालित कार
Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2015 | 

सियोल। दक्षिण कोरिया की शीर्ष वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर अपनी प्रथम स्वचालित कार दिसंबर से बाजार में उतारेगी। सोमवार को जारी मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। हुंडई अपनी लग्जरी "जेनेसिस" श्रेणी में कार का नया संस्करण बाजार में उतारने जा रही है। इस कार में हाईवे ड्राइविंग एसिस्ट (एचडीए) प्रणाली लगी है।
समाचार एजेंसी योनहप के मुताबिक, एचडीए को विशेष रूप से कार को स़डक पर लेन के भीतर रखने, आगे जा रही कार से उचित एवं सुरक्षित दूरी रखने और राजमार्ग पर अधिकतम एवं न्यूनतम गति के संबंध में चेतावनी देने के लिए डिजाइन किया गया है।
इसके साथ ही राजमार्गो पर घटने वाली प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने में कार चालक की क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से भी डिजाइन किया गया है। ±यूंडई के एक अधिकारी का कहना है कि कंपनी की 2020 से अपने अन्य वाहनों में भी स्वायत्त ड्राइविंग फंक्शन का इस्तेमाल करने की योजना है।