ह्यूंडई ने 2437 सेंटा की एसयूवी वापस मंगाई
Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2014 | 

नई दिल्ली। कार बनाने वाली देश की दूसरी बडी कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन एसयूवी, सेंटा फी में स्टाप लैंप स्चिव को बदलने के लिए वर्ष 2011 मॉडल के 2437 वाहन वापस मंगाई है। कंपनी ने शनिवार को बताया कि 26 जून 2011 से 26 सितंबर 2011 के बीच निर्मित वाहनों को स्वेच्छा से वापस मंगाया गया है। इन वाहनों के मालिको को इसकी जानकारी देकर उन्हें बुलाया जाएगा और फिर बगैर किसी लागत के स्टाप लैप स्विच को बदला जाएगा। कंपनी ने कहा है कि स्टाप लैप स्विच में कुछ तकनीकी खामियां पाई गई है जिसके मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।