ह्युंडई की एलीट आई20 की बिक्री 100000 के पार
Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2015 | 

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसकी प्रीमियम हैचबैक एलीट आई20 कार की समेकित बिक्री भारत में 1,00,000 के पार पहुंच गई है। ह्युंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एस.सियो ने कहा, ""हम 11 महीने में ही एलीट आई20 की 1,00,000 से अधिक बिक्री के ग्राहकों की प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं।"" कंपनी ने भारत में 11 अगस्त, 2014 को दूसरी पीढ़ी की आई20 कार पेश की थी। कंपनी ने कार में लगा कम खर्चीले डीजल और पेट्रोल इंजन को इसकी विशेषता बताया है। इसमें लगा 1.2 डुअल वीटीवीटी कप्पा पेट्रोल इंजन 18.60 किलोमीटर प्रति लीटर की रफ्तार देता है, जबकि 1.4 सीआरडीआई डीजल इंजन 22.54 किलोमीटर प्रति लीटर की रफ्तार देता है।