businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुआवेई का 20 लाख ऑनर हैंडसेट बेचने का लक्ष्य

Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Huawei aims to sell 2 mn Honor handsets this yearनई दिल्ली। मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली चीनी कंपनी हुआवेई ने इस साल भारत में "ऑनर" रेंज के 20 लाख इकाई बेचने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने ऑनर रेंज के तहत दो उपकरण 4एक्स तथा 6 प्लस लॉन्च किया है। जहां 4 एक्स की कीमत 10,499 रूपए है वहीं छह प्लस की कीमत 26,499 रूपए है। इसकी बिक्री ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। इस रेंज के तहत कंपनी के अब चार हैंडसेट हो गए हैं। होनोर के अध्यक्ष जार्ज झाओ ने कहा, ये दोनों ब्रांड हमारे लिए वैश्विक स्तर पर तथा भारत में अच्छा काम कर रहे हैं। पिछले साल हमने होनोर ब्रांड की 3,00,000 इकाइयां बेची और इस साल हम करीब 20 लाख इकाई बेचने की उम्मीद कर रहे हैं। हम ऎसे हैंडसेट लाने पर ध्यान दे रहे हैं जो भारतीय ग्राहकों को प्रभावित करे।