businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

965 करोड रूपए निवेश करेगी होंडा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Honda to invest Rs 965 cr to hike car, 2 wheel prodnनई दिल्ली। जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स और उसकी भारतीय दुपहिया अनुसंगी कंपनी देश में अपने दो कारखानों में उत्पादन क्षमता बढाने के लिए 2016 तक 965 करोड रूपए निवेश करेगी। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) राजस्थान के तपुकारा में दूसरा संयंत्र स्थापित करने में 380 करोड रूपए निवेश करेगी। इस निवेश का उपयोग कंपनी की उत्पादन क्षमता को बढाकर 1.80 लाख इकाई सालाना करने में किया जाएगा।

अभी इस संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 1.20 लाख इकाई है। इसी प्रकार होंडा के पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय दोपहिया इकाई होंडा मोटरसाइकिल ऎंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) भी अपनी उत्पादन क्षमता बढाने में 585 करोड रूपए का निवेश करेगी। यह निवेश कंपनी के तीसरे कारखाने कर्नाटक के नरसापुर संयंत्र की क्षमता बढाने में किया जाएगा। कंपनी ने इस संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता बढाकर 24 लाख इकाई करने का लक्ष्य तय किया है।

बीएसई को भेजी एक सूचना में कंपनी ने कहा कि एचसीआईएल और एचएमएसआई अपनी उत्पादन क्षमता का विस्तार क्रमश: 2016 के मध्य अथवा साल की समाप्ति के पूर्व कर लेगी। इसमें कहा गया है कि अतिरिक्त क्षमता विस्तार 2016 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है।

इस क्षमता विस्तार से तपुकारा संयंत्र में 600 लोंगों को रोजगार मिलेगा। उत्पादन क्षमता विस्तार से एचसीआईएल की सालाना उत्पादन क्षमता 2.40 लाख से बढकर 3 लाख पहुंच जाएगी। इसमें ग्रेटर नोएडा के संयंत्र की 1.20 लाख इकाई की क्षमता भी शामिल है।