टपूकडा संयंत्र में होगा नई होंडा सिटी का उत्पादन
Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2014 | 

नई दिल्ली। प्रीमियम वर्ग की कारें बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने नई होंडा सिटी की बढती मांग की पूर्ति के लिए राजस्थान में अलवर जिले के टपूकडा स्थित संयंत्र में सितंबर के पहले सप्ताह से उत्पादन शुरू करेगी।
कंपनी ने यहां बताया कि बहुपयोगी वाहन होंडा मोबिलियो के ग्रेटर नोएडा स्थित संयंत्र में उत्पादन शुरू किए जाने के बाद नई होंडा सिटी के उत्पादन को टपूकडा स्थानातंरित करने का निर्णय लिया गया है। इसलिए अगस्त में होंडा सिटी का उत्पादन नहीं किया जाएगा और सितंबर के पहले सप्ताह में टपूकडा में इसका उत्पादन शुरू होगा।
टपूकडा संयंत्र की क्षमता 1.20 लाख कारें वार्षिक है और फरवरी 2014 से उसमें अमेज का उत्पादन हो रहा है। कंपनी ने नई होंडा सिटी इस वर्ष जनवरी में पेश की थी और इस श्रेणी की कार बाजार में होंडा सिटी की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत है। जनवरी से जुलाई तक 53604 नई होंडा सिटी कारें बिक चुकी है।