होंडा की नई कार "जैज" अगले साल
Source : business.khaskhabar.com | Nov 15, 2014 | 

नई दिल्ली। जापान की वाहन कंपनी होंडा हाल ही में अपनी नई गाडियां मोबिलियो और सिडैन अमेज व होंडा सिटी की जबरदस्त बिक्री के चलते अब एक और कार लॉन्च करने जा रही है।
सुत्रों के मुताबिक इस नई गाडी का नाम हैचबैक कार जैज को अगले साल लॉन्च करने पर विचार कर रही है। जबकि शुरू में इसे मार्च 2015 तक लॉन्च करने की योजना बनाई गई थी। हैदराबाद में कंपनी के 200वें भारतीय डीलरशिप के उद्घाटन समारोह में कानायामा ने कहा, "पिछले साल हमने घोषणा की थी कि मोबिलियो और जैज को इसी वित्त वर्ष के दौरान लॉन्च किया जाएगा।
लेकिन मोबिलियो की मांग हमारी उम्मीदों से कहीं अधिक होने के कारण राजस्थान के टपुकरा में हम अपने दूसरे संयंत्र में दूसरी पाली में भी काम शुरू कर दिया है। मांग इतनी अधिक है कि हमें जैज की लॉन्च को थोडा आगे बढाना पड सकता है। हालांकि अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन हमें लगता है कि जैज को अगले वित्त वर्ष में ही उतारा जाएगा।"