होंडा मोबिलियो की बिक्री राजस्थान में शुरू
Source : business.khaskhabar.com | Aug 01, 2014 | 

जयपुर। जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा की सात सीटों वाली एमपीवी मोबिलियो कार की बिक्री गुरूवार से राजस्थान में शुरू हो गई है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक रमन शर्मा ने गुरूवार को बताया कि मोबिलियो कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही श्रेणी में उपलब्ध होगी। सितम्बर महिने से मोबिलियो स्पोर्टस आर एस श्रेणी की कार बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। शर्मा ने कहा कि कंपनी ने अलवर जिले के टपूकडा स्थित संयत्र में वाणिज्यिक उत्पादन गत फरवरी से शुरू किया है और कारों की बिक्री के मुताबिक इसकी उत्पादन क्षमता बढाई जाएगी।