होंडा ने लॉन्च किए एक्टिवा, शाइन और ड्रीम युगा के दुपहिया वाहन
Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2015 | 

गुडगांव। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने एक्टिवा-3 जी स्कूटर के अलावा सीबी शाइन, ड्रीम युगा और ड्रीम नियो मोटरसाइकल समेत कुल पांच वाहनों को नए रंगों और ग्राफिक्स के साथ बाजार में उतारा। कंपनी ने दिल्ली में इसकी कीमत एक्टिवा-3जी की कीमत 48,852 रूपए रखी है। इस अवसर पर एचएमएसआई के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीता मुरामत्सु ने कहा कि होंडा के वाहनों की वैश्विक बिक्री में भारत का योगदान इस वर्ष 25 प्रतिशत तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि कंपनी इस वर्ष स्कूटर और मोटरसाइकल वर्ग में नए मॉडल बाजार में लेकर आएगी। इनमें युवाओं की पसंद का पूरा ध्यान रखा गया है।