businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिक्री के मामले में इस स्कूटर ने तोडे रिकॉर्ड!

Source : business.khaskhabar.com | Feb 26, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Honda Activa tops industry volume chart for 5th time in Januaryमुंबई। भारतीय बाजार में मोटरसाइकिलों की बिक्री में गिरावट जारी है लेकिन स्कूटरों की बिक्री ने रफ्तार पकड ली है। होंडा मोटरसाइकिल एड स्कूटर इंडिया की सबसे चर्चित स्कूटी होंडा एक्टिवा बिक्री के मामले में एक बार फिर से टॉप पर आ गई है। गौरतलब है कि होंडा एक्टिवा इससे पहले भी चार बार बिक्री के मामले में टॉप पर रह चुकी है।

जनवरी माह में एक्टिवा की 2.10 लाख यूनिट्स बेची गई। होंडा मोटरसाकिल एंड स्कूटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) का कहना है कि एक्टिवा की जबरदस्त बिक्री से स्कूटर बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी एक प्रतिशत बढकर 56 प्रतिशत हो गई।

ज्ञातव्य है कि होंडा ने जनवरी में 2,10,123 लाख एक्टिवा बेची जबकि पिछले साल इसी माह में 1.98 लाख एक्टिवा की बिक्री हुई थी। साथ ही होंडा स्कूटर के मॉडल इस महीने सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर मॉडल रहे। इस तरह से एक्टिवा पांचवी बार बिक्री के मामले में टॉप पर है। इससे पहले जून, जुलाई और अक्टूबर में भी यह ब्रांड शीर्ष पर था।