businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

होंडा, जनरल मोटर्स मिलकर बनाएगी ड्राइवरलेस कार

Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Honda, General Motors will consist Draivrles carटोक्यो। जापानी कार विनिर्माता कंपनी होंडा मोटर्स ड्राइवरलेस कार बनाने के लिए अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) के साथ सहयोग बढ़ाना चाहती है। दोनों कंपनी हाइड्रोजन ईधन बैट्री के लिए भी सहयोग कर रही है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक होंडा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताकाहीरो हचिगो ने शुक्रवार को कहा, कि दोनों कंपनियों सहयोग अच्छा रहा है।

और इसे वे प्रौद्योगिकी स्तर पर ले जाना चाहते हैं। होंडा और जीएम 2013 में सिर्फ पानी उत्सर्जित करने वाले फ्यूल सेल वाहन के लिए हाथ मिलाया था। इस कार को दोनों कंपनी अपने-अपने ब्रांड के साथ 2020 में लांच करेगी।

हचिगो ने कहा, ""हम सेल्फ ड्राइविंग प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए भी सहयोग बढ़ाना चाहते हैं।"" होंडा के पास अभी ड्राइवरलेस कार बनाने की कोई योजना नहीं है, लेकिन जीएम के साथ साझेदारी से उसे फायदा पहुंच सकता है जो कि अपनी ड्राइवरलेस कार 2017 तक बाजार में उतारने वाली है।