हिन्दुस्तान मोटर्स में काम बंद, कर्मचारी बेरोजगार
Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2014 | 

कोलकाता। प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड के आर्थिक तंगी से जूझ रहे उत्तरपाडा संयंत्र में अनिश्चित काल के लिए काम रोक दिए जाने से करीब 2500 कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के उत्तरपाडा स्थित देश का पहला और एकमात्र एकीकृत ओटोमोबाइल संयंत्र हिंद मोटर पिछले कई वर्षो से आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है।
काम पर पहुंचे कर्मचारी शनिवार को संयंत्र के मुख्य दरवाजे पर काम रोकने का नोटिस चिपका देख वापस लौट गए। देश में वर्ष 1942 में प्रथम स्वदेशी कार बनाने वाली यह कंपनी समय के साथ और इट्वधन की बढती कीमत के अनुसार अपने संयंत्र और कार के माडलों को उन्नत नहीं बना पाई। जिससे इसे आर्थिक रूप से काफी नुकसान हुआ है और अंतत: इसे संयंत्र में काम रोकना पडा है।