businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारूति सुजुकी की बिक्री में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Mar 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 High fall in maruti suzuki sales नई दिल्ली। देश की सबसे बडी और विश्वसनीय कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने इस साल फरवरी में कुल 117451 वाहनों की बिक्री की जो पिछले साल की समान अवधि के 118551 से 0.9 फीसदी कम है। कंपनी ने बिक्री के मासिक आंकडे जारी करते हुए बताया कि आलोच्य महीने के दौरान हुए जाट आंदोलन के कारण कल-पूर्जे एवं वाहनों की आपूर्ति बाधित हुई जिसके कारण उसकी घरेलू बिक्री पर प्रतिकूल असर प़डा और इसमें मामूली 0.2 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो पाई।

कंपनी ने पिछले साल फरवरी में घरेलू बाजार में 107892 वाहनों की बिक्री की थी जो इस साल 108115 पर पहुंच गई। वहीं, निर्यात में 12.4 फीसदी की ब़डी गिरावट दर्ज की गई और यह 10659 से घटकर 9336 पर आ गया। कंपनी की छोटी कारों (ऑल्टो और वैगन-आर) की बिRी 11.2 प्रतिशत घटकर 35495 पर तथा मिड साइज कार सियाज की बिक्री 4.6 फीसदी घटकर 5162 इकाई पर आ गई।

वहीं, कॉम्पैक्ट कारों (स्विफ्ट, रिज, सेलेरियो, बलेनो और डिजायर) की बिक्री 0.4 प्रतिशत बढ़कर 44575 पर तथा सुपर कॉम्पैक्ट कार डिजायर टूअर की बिक्री 38 फीसदी बढ़कर 3522 इकाई पर पहुंच गई। उपयोगी वाहनों की बिक्री में 44.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 8484 पर पहुंच गई। वैनों की बिक्री भी 10.5 प्रतिशत बढ़कर 12482 पर पहुंच गई।