हीरो का फेस्टिव ऑफर, मिलेगी 10 हजार रूपए की छूट
Source : business.khaskhabar.com | Oct 28, 2015 | 

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी ई-बाइक्स की पूरी रेंज पर 10,000 रूपए छूट देने की पेशकश की है। कंपनी ने बताया कि फेस्टिव ऑफर के तहत यह छूट दी जा रही है और इसके साथ ही पावरट्रेन पर दो साल की वारंटी भी दी जा रही है जो चार्जर, कनेक्टर, कंट्रोलर या मोटर संबंधी गडबडी पर लागू होगी।
इलेक्ट्रिक वाहन के लिए बैटरी की चिंताओं से ग्राहकों को मुक्त रखने उद्देश्य से कंपनी ने अगली बैटरी खरीद के लिए 625 रूपए की 11 अग्रिम मासिक किस्तों में भुगतान करने की पेशकश की है जिसके तहत बैटरी बदलते वक्त 4200 रूपए तक बचाया जा सकता है। यह स्कीम 15 नवंबर 2015 तक लागू रहेगी।