हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किए दो नए स्कूटर
Source : business.khaskhabar.com | Sep 30, 2015 | 

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर दो नए स्कूटर बाजार में लॉन्च किए हैं। हीरो मोटो कॉर्प ने ये दोनों स्कूटर माइस्ट्रो एज और डुएट नाम से बजाार में लॉन्च किए हैं। दोनों स्कूटरों में 110 सीसी का इंजन लगा है। हीरो मोटोकॉर्प द्वारा लॉन्च किए गए दोनों स्कूटरों में 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हैं।
माइस्ट्रो एज 65.8 किलोमीटर प्रति घंटे और ड्युएट 63.8 किलोमीटर प्रति घंटे का माईलेज देगी। इन स्कूटरों में कंपनी ने लाईट, पास स्विच, साईड स्टैंड इंडीकेटर दिये गये हैं। माइस्ट्रो एज की बिRी 13 अक्टूबर से शुरू होगी। माइस्ट्रो एज की एक्स शोरूम कीमत 49,500 रूपये से 50,700 रूपये के बीच है।
गौरतलब है कि इन स्कूटरों की लॉन्चिंग से पहले हीरो मोटोकॉर्प के दो स्कूटर माइस्ट्रो और प्लेजर बाजार में चल रहे हैं। अब कंपनी द्वारा दो नए स्कूटर और लॉन्च करने से बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी और बढ गई है। कंपनी का लक्ष्य स्कूटर बाजार में पहले पायदान पर पहुंचना है।