हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा बढा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 04, 2015 | 

नई दिल्ली। देश की सबसे बडी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 11.05 प्रतिशत बढकर 583 करोड रूपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 525 करोड रूपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में उसके कुल राजस्व में कमी आई है और यह 6877 करोड रूपए के मुकाबले 0.55 प्रतिशत कम होकर 6839 करोड रूपए रह गया है। कंपनी ने बताया कि इस दौरान उसने कुल 16लाख 48 हजार 548 वाहन बेचे।