businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हीरो की कम कीमत में नई बाइक, देगी सबसे ज्यादा माइलेज!

Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Hero Honda to launched splendor i smart bike    नई दिल्ली। टू-वीलर मार्केट में कंपनियां एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए ऎसे प्रॉडक्ट्स लाने की कोशिश करती रहती हैं, जो ज्यादा माइलेज देते हों। हाल ही में दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बडी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने ऎसी मोटरसाइकल बनाई है, जिसे दुनिया में सबसे अधिक फ्यूल एफिशंट बताया जा रहा है। स्प्लेंडर आईस्मार्ट नाम की इस न्यू जेनरेशन बाइक को कमर्शल लॉन्च के लिए टेस्ट और सर्टिफाई किया गया है। ऎसे में माना जा रहा है कि कंपनी इसका लॉन्च अगले कुछ सप्ताह कर सकती है।

गौरतलब है कि कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया था कि नए उत्पादों में महंगी बाइक करिज्मा आर, जेडएमआर, स्प्लेंडर आई-स्मार्ट और प्लेजर स्कूटर के नए मॉडल शामिल हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की एजेंसी इंटरनैशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नॉलजी (आईकैट) की ओर से मार्च में सर्टिफाइड फ्यूल एफिशंसी (एफई) वैल्यू के मुताबिक, इस बाइक ने एक लीटर पेट्रोल में 102.50 किलोमीटर की माइलेज दी है। बता दे कि कंपनी ने दिल्ली में एलॉय वील वाले मॉडल का एक्स शोरूम कीमत 51,100 रूपए और स्पोक वील मॉडल का प्राइस 50 हजार रूपए रखा है। बता दे कि सबसे अधिक फ्यूल एफिशंट टॉप 10 टू-वीलर्स में हीरो मोटोकॉर्प के सात मॉडल हैं।