businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचडीएफसी बैंक ने 10,000 करोड रूपए जुटाए

Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 HDFC Bank share sale hits markets to raise Rs 10000 croreमुंबई। बाजार मूल्यांकन के लिहाज से देश के सबसे बडे बैंक एचडीएफसी बैंक ने निजी क्षेत्र से शेयरों की सबसे बडी बिक्री के जरिए पात्र संस्थागत नियोजन और अमेरिकी डिपाजिटरी शेयर के जरिए विदेशी और घरेलू निवेशकों से 9,880 करोड रूपए जुटाए। मचेंüट बैंकरों ने कहा कि यह पेशकश सफलतापूर्वक बंद हुई और अंतिम मूल्य निर्धारण जल्दी ही होगा। इन मचेंüट बैंकरों में बाक्र्लेज, जेएम फिनांशल, सिटी, जेपी मार्गन और बोफा-एफएल आदि शामिल हैं।

इन्होंने कहा कि पहले क्यूआईपी पेशकश और कुछ घंटे बाद एडीआर पेशकश खुली। बैंक की क्यूआईपी के जरिए 2,400 करोड रूपए और शेष एडीआर के जरिए जुटाने की योजना थी। निजी क्षेत्र की किसी कंपनी की यह सबसे बडी शेयर बिक्री थी। हाल में कोल इंडिया की शेयर बिक्री के बाद बाजार पेशकश के जरिए यह दूसरी बडी शेयर बिक्री रही। सरकार ने पिछले महीने ही एचडीएफसी बैंक को विदेशी हिस्सेदारी बढाने की अनुमति दी है। उसका यह आवेदन एक साल से भी अधिक समय से लटका पडा था। एचडीएफसी बैंक में सितंबर की स्थिति के अनुसार उसके मूल प्रवर्तक एचडीएफसी की 22.47 प्रतिशत, विदेशी संस्थागत निवेशकों की 33.75 प्रतिशत, एडीआर और जीडीआर से 16.84 प्रतिशत तथा शेष अन्य की हिस्सेदारी है।